नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। इससे पूर्व कोहली ने मंगलवार को दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की। विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। इस के साथ ही इस प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में कोहली की वापसी होगी। बता दें कि विराट कोहली मंगलवार सुबह 9:00 बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और टीम से मिलने के बाद उन्होंने टीम के साथियों के साथ कुछ देर फुटबॉल खेला। दिल्ली के लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार कोहली को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपना पिछला रणजी मुकाबला 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे।