दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने शरगांव के पास अवैध रुप से ले जाई जा रही शराब की 50 पेटीयां पकड़ने में सफलता हासिल की है। ये शराब एक बोलेरो कैंपर से ले जाई जा रही थी।
👉 join our whatsapp group : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सनौरा नेरीपुल सड़क पर शरगांव के पास नाका लगाया हुआ था। इस बीच एक बोलेरो कैंपर नंबर एचपी16 9858 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी से लगभग 50 पेटी देशी शराब बरामद की गई।
गाड़ी का चालक ओमप्रकाश पुत्र सूरत सिंह, निवासी ग्राम बघोट, तहसील राजगढ़ शराब से सम्बंधित कोई दस्तावेज मौके पर पेश नहीं कर सका। लिहाजा पुलिस ने गाड़ी को कब्ज़े में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त गाड़ी के चालक के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।



