एनएसएस शिविर के तीसरे दिन अतिथि व्याख्यान सहित अन्य गतिविधियां आयोजित

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन वीरवार को ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान, सामाजिक सेवा और कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत इग्नू अध्ययन केंद्र नाहन के समन्वयक प्रो. बीआर ठाकुर के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने इग्नू द्वारा डिजिटल लर्निंग और दूरस्थ शिक्षा विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लाभों और इग्नू द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा ने सामाजिक कल्याण के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग विषय पर व्याख्यान दिया।

इसमें उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, विधवा सहायता, दिव्यांगजन लाभ योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी तथा डिजिटल माध्यम से उनके आवेदन व लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई।

इसके अलावा स्वयंसेवकों ने बनोग स्थित शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया। शाम को महाविद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में भारतीय सेना के जवान निखिल ने सेना में भर्ती की तैयारी और अग्निवीर योजना पर एक संवादात्मक सत्र लिया।

इस दौरान उन्होंने चयन प्रक्रिया, शारीरिक व मानसिक तैयारी, परीक्षा पैटर्न और अनुशासन के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। इस सत्र ने युवाओं को सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम की पूरी गतिविधियां डॉ. पंकज चांडक और प्रो. लक्षिता ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *