दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ के तहत मुल्तान क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान होने का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि अचानक बादल फटने के बाद पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मालवा और पानी आने से नाले का जलस्तर बढ़ गया।
नाले का जलस्तर बढ़ने से मलबा रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। इसकी चपेट में आने से चार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घरों और अस्पताल परिसर में भी मालवा घुस जाने से काफी नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर धर्मशाला क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण मनुणी खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है। इसमें भी एक जेसीबी मशीन सहित तीन टिप्पर फंस गए हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते खड्डों और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। मांझी खड्ड में भी एक पोकलेन मशीन के फंसे होने की सूचना है। इसके अलावा गग्गल के समीप आईटी पार्क के लिए पुल निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन कई घंटे तक फसी रही, जिसे बाद में निकाल लिया गया।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मार्ग अवरुद्ध होने से आवाजाही ठप हो गई है। लोग भी घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं। उधर, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक कार्यों के लिए यात्रा ना करें। मौसम की जानकारी से अपडेट रहें। उफ़नते खड्डों और नालों से भी दूर रहें व सतर्क रहें।
ये खबर भी पढ़ें : *हिमाचल प्रदेश पटवारी कानूनगो संघ पेन डाउन स्ट्राइक पर, राजस्व सम्बन्धी कामकाज होगा प्रभावित*