नाहन (सिरमौर), 21 मार्च : कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एलआर वर्मा की अध्यक्षता में यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) की जिला स्तरीय समीक्षा समिति और स्थानीय परामर्श समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को जागरूक करने और युवाओं को स्वरोजगार में प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया।
यह भी पढ़ें : कालाअंब में टैलेंट फीस्टा 2025 का भव्य आयोजन, एसडीएम नाहन ने विजेताओं को किया सम्मानित
उपायुक्त ने कहा कि यूको आरसेटी विभिन्न ट्रेड्स में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है, जिनमें डेयरी फार्मिंग, ब्यूटी पार्लर, जूट बैग निर्माण, मशरूम उत्पादन, टेलरिंग, बैंक मित्र, और वस्त्र चित्र कला उद्यमी जैसे 25 से अधिक कोर्स शामिल हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।
डिजिटल पेमेंट जागरूकता पर जोर
उपायुक्त वर्मा ने कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने सभी बैंकों को इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैंकों को ऋण वसूली और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा पर निर्देश
एल.आर. वर्मा ने कहा कि एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) के मामलों में वृद्धि हो रही है, जिसके लिए बैंकों को प्रभावी कदम उठाने होंगे। साथ ही उन्होंने 2 हजार से कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
सरकारी योजनाओं की जानकारी देने पर बल
उन्होंने यह भी कहा कि जब भी यूको आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं, तो संबंधित विभागों को सरकारी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान करनी चाहिए।
यूको आरसेटी की प्रगति रिपोर्ट
यूको आरसेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने बताया कि संस्थान ने दिसंबर 2024 तक 362 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया है। इसके अलावा, एलडीएम सनोज कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए यूको आरसेटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को उदारता और सरलता से ऋण प्रदान करें।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में आरबीआई शिमला से तरुण चौधरी, नाबार्ड एजीएम बिक्रमजीत सिंह, जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक डॉ. ठाकुर भगत और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।