कालाअंब (सिरमौर):
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रि के 12वें दिन त्रयोदशी के अवसर पर 33,000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट मध्य रात्रि से ही खोल दिए गए थे।
यह भी पढ़ें -: हिमाचल प्रदेश में फल विधायन से बदल रही किसानों की किस्मत | सिरमौर बना बागवानी का हब
मुख्य आरती की रस्म पुश्तैनी भगत परिवार द्वारा निभाई गई। पूरे दिन मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंजता रहा, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि चैत्र मास नवरात्रि मेले के 12वें दिन मंदिर को ₹16,22,853 नगद, 2631 ग्राम चांदी और 5.480 ग्राम सोना चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि दो दिन बाद मेले का विधिवत रूप से समापन होगा।