कालाअंब (सिरमौर)।
हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस (एचजीपीआई) काला अंब में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के पॉलिटेक्निक छात्रों को ऑफर लेटर वितरित किए गए। ये छात्र 7 अप्रैल 2025 को एचजीपीआई परिसर में आयोजित मेगा जॉब फेयर 2025 में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा चयनित किए गए थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेश पाल, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बिलासपुर, यमुनानगर ने छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किए और संस्थान की इस पहल की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को करियर निर्माण में प्रेरित करते हैं और रोजगार के नए अवसर प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें : उपायुक्त सिरमौर ने संगडाह पंचायत के प्रधान को पद से हटाया, पद घोषित हुआ रिक्त
हिमालयन ग्रुप के निदेशक अकादमिक डॉ. जोगिंदर सिंह ने इस अवसर पर बताया कि संस्थान भविष्य में भी इस तरह के मेगा जॉब फेयर का आयोजन करता रहेगा ताकि हर योग्य छात्र को अपने सपनों की नौकरी हासिल करने का अवसर मिल सके।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्य, निदेशक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस आयोजन के दौरान 103 से अधिक छात्रों को विभिन्न कंपनियों से जॉब ऑफर लेटर मिले।