सिरमौर में शराब फैक्ट्री पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
एसआईटी टीम की गाड़ी छापेमारी के बाद फैक्ट्री से निकलते हुए : दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
Highlights
  • सिरमौर के कालाअंब में बंद शराब फैक्ट्री से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, एसआईटी की छापेमारी में बड़ा खुलासा

कालाअंब (सिरमौर), 4 मई:
राज्य कर एवं आबकारी विभाग की एसआईटी ने जिला सिरमौर में रविवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह छापेमारी जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित एक बंद पड़ी शराब फैक्ट्री में की गई। इस दौरान विभाग की टीम ने फैक्ट्री परिसर से भारी मात्रा में अवैध रूप से तैयार की गई शराब बरामद की है।

सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री को रात के समय गुपचुप तरीके से ऑपरेट किया जा रहा था। विभाग को यह भी जानकारी मिली कि जब फैक्ट्री को बाहर से बंद दिखाया गया था, तब अंदर करीब दो दर्जन मजदूर शराब की बॉटलिंग में लगे हुए थे। मौके पर शराब से भरे टैंक और अन्य बॉटलिंग सामग्री भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें : राजगढ़-सोलन मार्ग पर अवैध दो मंजिला भवन गिराया गया, मालिकों ने खुद हटाए शटर | High Court Action

इस फैक्ट्री में बाहरी राज्यों की ब्रांडेड शराब तैयार की जा रही थी, जो नियमों के खिलाफ है। छापेमारी के दौरान शराब की बोतलों पर लगे फर्जी लेबल और होलोग्राम भी बरामद हुए हैं, जो इस अवैध गतिविधि की पुष्टि करते हैं।

इस कार्रवाई को विभाग के राज्य मुख्यालय से आई एसआईटी टीम ने अंजाम दिया, जिसकी भनक स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को भी नहीं लगी। यह छापेमारी पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी।

विभाग के अधिकारी अब फैक्ट्री के मालिक, संचालन में शामिल लोगों और संभावित तस्करी नेटवर्क की जांच में जुट गए हैं।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी ऐसे औद्योगिक क्षेत्रों में कार्रवाई हो सकती है, जहां इस तरह की गतिविधियों की आशंका है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *