कालाअंब (सिरमौर), 4 मई:
राज्य कर एवं आबकारी विभाग की एसआईटी ने जिला सिरमौर में रविवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह छापेमारी जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित एक बंद पड़ी शराब फैक्ट्री में की गई। इस दौरान विभाग की टीम ने फैक्ट्री परिसर से भारी मात्रा में अवैध रूप से तैयार की गई शराब बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री को रात के समय गुपचुप तरीके से ऑपरेट किया जा रहा था। विभाग को यह भी जानकारी मिली कि जब फैक्ट्री को बाहर से बंद दिखाया गया था, तब अंदर करीब दो दर्जन मजदूर शराब की बॉटलिंग में लगे हुए थे। मौके पर शराब से भरे टैंक और अन्य बॉटलिंग सामग्री भी बरामद हुई है।
इस फैक्ट्री में बाहरी राज्यों की ब्रांडेड शराब तैयार की जा रही थी, जो नियमों के खिलाफ है। छापेमारी के दौरान शराब की बोतलों पर लगे फर्जी लेबल और होलोग्राम भी बरामद हुए हैं, जो इस अवैध गतिविधि की पुष्टि करते हैं।
इस कार्रवाई को विभाग के राज्य मुख्यालय से आई एसआईटी टीम ने अंजाम दिया, जिसकी भनक स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को भी नहीं लगी। यह छापेमारी पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी।
विभाग के अधिकारी अब फैक्ट्री के मालिक, संचालन में शामिल लोगों और संभावित तस्करी नेटवर्क की जांच में जुट गए हैं।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी ऐसे औद्योगिक क्षेत्रों में कार्रवाई हो सकती है, जहां इस तरह की गतिविधियों की आशंका है।