आतंकवाद विरोधी दिवस पर उपायुक्त सिरमौर ने दिलाई अहिंसा और सहनशीलता की शपथ

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
जिला उपायुक्त सिरमौर शपथ दिलाते हुए : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • आतंकवाद विरोधी दिवस: उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने अधिकारियों को दिलाई शांति, एकता और सद्भाव की शपथ

नाहन, 21 मई 2025
देशभर में मनाए जा रहे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अहिंसा, सहनशीलता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा और सहायक आयुक्त विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान उपस्थित सभी कर्मियों ने संकल्प लिया कि वे आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे तथा समाज के सभी वर्गों में शांति, एकता और भाईचारे को बढ़ावा देंगे।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें

शपथ में यह भी कहा गया कि सभी नागरिक मानव जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए प्रयासरत रहेंगे और देश की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा को चुनौती देने वाली विघटनकारी शक्तियों का मुकाबला करेंगे।

ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में यातायात व्यवस्था को लेकर होगा बड़ा बदलाव: हर्षवर्धन चौहान ने दिए निर्देश

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने इस मौके पर कहा कि आतंकवाद केवल एक सुरक्षा समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाली सोच भी है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह जागरूक रहकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में योगदान दे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *