नाहन (सिरमौर), 25 मई 2025 : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के छात्रों ने एक बार फिर साबित किया कि समर्पण और मेहनत से किसी भी स्तर पर सफलता पाई जा सकती है। हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में बनकला स्कूल के चार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अनीश शर्मा, मनन भाटिया, आर्यन चौहान और आरव शर्मा ने नाहन खंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने कठिन अभ्यास और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे पूरे स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें : सिरमौर में मूसलाधार बारिश और तूफान से जनजीवन प्रभावित, जटौन बैराज के खुले फ्लड गेट
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मानगढ़ स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विजेता छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर बनकला स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति तनवर, वरिष्ठ प्रवक्ता नवनीत कौर वर्मा, हरदेव ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषि शर्मा, स्कूल स्टाफ और सभी अभिभावकों ने छात्रों और टीम कोच व शारीरिक शिक्षा शिक्षक तारा चंद को शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस सम्मान ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा दी है कि वे योग जैसी भारतीय परंपरा में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।