शिलाई के नाया गांव में आयोजित हुआ हिमाचल का पहला विधिक सेवा महा शिविर | न्यायधीश योगेश जसवाल की अध्यक्षता में हुआ आयोजन

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
जिला एवं सत्र न्यायधीश विधिक सेवा महा शिविर को सम्बोधित करते हुए : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • शिलाई के नाया गांव में विधिक सेवा महा शिविर का आयोजन, जिला जज योगेश जसवाल ने की अध्यक्षता

नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल के नाया गांव में रविवार को एक ऐतिहासिक कदम के तहत पहला विधिक सेवा महा शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के सौजन्य से और जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष योगेश जसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

शिविर में बोलते हुए योगेश जसवाल ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का अपनी तरह का पहला NALSA मॉडल विधिक सेवा शिविर है, जिसका उद्देश्य कमजोर और हाशिए पर पड़े वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर देना है।

यह भी पढ़ें : सिरमौर में राज्यव्यापी मेगा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, उपायुक्त बोलीं- भविष्य की आपदाओं से निपटने में सहायक

उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को कानून के समक्ष समानता और कानूनी संरक्षण का अधिकार दिया है, और यही भावना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से साकार की जा रही है। यह शिविर समाज के वंचित वर्गों के लिए एक सशक्तिकरण का माध्यम है, जहां उन्हें उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया।

🎯 शिविर के मुख्य उद्देश्य:
निःशुल्क कानूनी सहायता के प्रावधानों की जानकारी

सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी

पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ना

विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार

👥 विशेष उपस्थितियाँ और वक्तव्य:
सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी.एल. कोचर और फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट जज सुभाष चंद्र भसीन ने कानून की पहुँच के महत्व पर प्रकाश डाला।

नाहन के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव महाजन ने SC/ST, विधवा, दिव्यांग व कम आय वर्ग के लिए मुफ़्त कानूनी सहायता के मापदंडों की जानकारी दी।

सचिव नव कमल (अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) ने बताया कि शिविर से पहले ही 150 लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन जिला प्रशासन को भेजे जा चुके हैं।

🎁 सम्मान और स्थानीय सहभागिता:
अध्यक्ष बार एसोसिएशन शिलाई नीलम चौहान और स्थानीय महिलाओं द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य न्यायाधीशों का शॉल व टोपी से स्वागत किया गया।
इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, राजस्व और शिक्षा विभाग प्रमुख रहे।

📸 प्रदर्शनी और जागरूकता:
स्टॉलों पर उपस्थित अधिकारियों ने जनकल्याण योजनाओं की बुकलेट, पोस्टर और लाइव डेमो के माध्यम से लोगों को लाभ उठाने का तरीका बताया।

🧑‍⚖️ उपस्थित अधिकारीगण:
इस दौरान कपिल शर्मा (ADJ, पांवटा साहिब), विकास गुप्ता (ACJM, पांवटा साहिब), अंशुल मलिक (Judicial Magistrate First Class, शिलाई), एल. आर. वर्मा (Additional district magistrate) भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *