विस्तृत समाचार:
ददाहू (सिरमौर)। मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) का विशेष दस्ता शुक्रवार को रेणुकाजी पहुंच गया है। 30 जवानों की यह टीम कुब्जा पवेलियन, रेणुकाजी में अपना बेस बनाएगी और पूरे सिरमौर जिले में राहत व बचाव कार्यों के लिए तैनात रहेगी।
इस विशेष टीम का नेतृत्व निरीक्षक सुधीर यादव, उप निरीक्षक मोहित कुमार व उप निरीक्षक (संचार) नवीन कुमार कर रहे हैं। ये जवान अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं, जिनमें सैटेलाइट फोन, संचार टॉवर, क्यूडीए, और वीएचएफ कनेक्टिविटी के उन्नत संचार साधन शामिल हैं। टीम जिले में भूस्खलन, बाढ़, बादल फटने, जलभराव जैसी आपदाओं से निपटने को तैयार है।
निरीक्षक सुधीर यादव ने बताया कि उनकी टीम न केवल आपदा प्रबंधन करेगी बल्कि स्थानीय लोगों, बच्चों और जन समुदाय को आपदा के दौरान सुरक्षित रहने के उपायों के लिए जागरूक भी करेगी। टीम को जरूरत पड़ने पर अलग-अलग समूहों में विभाजित कर त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
सिरमौर जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदाओं से सबक लेते हुए इस बार तैयारियों को पुख्ता किया है। एनडीआरएफ की टीम मानसून अवधि के दौरान जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगी।
📌 महत्वपूर्ण आदेश
रेणुकाजी स्थित कुब्जा पवेलियन और रेणुकाजी विकास बोर्ड के विश्राम गृह की बुकिंग पर 25 अगस्त 2025 तक रोक लगा दी गई है। तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ दस्ते के रेणुकाजी प्रवास के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में कुब्जा पवेलियन में किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।