मोगीनंद स्कूल में एसी बनाने वाली कंपनी ने दिए 7 कंप्यूटर, DDHE ने किया VR लैब का शुभारंभ

ताज़ा खबर - आपकी नजर

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
VR लैब का परीक्षण करते शिक्षा विभाग के अधिकारी : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में आयोजित हुई Anti-Drugs, Road Safety बैठक और VR लैब का हुआ उद्घाटन

नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद के प्रांगण में “संयुक्त तत्वावधान में Anti-Drugs, Road Safety और Prevention of Sexual Harassment क्लबों की मासिक बैठक” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक (DDHE) श्री हिमेन्द्र वाली और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिभा खन्ना ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान उपनिदेशक हिमेन्द्र वाली ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाने वाला जहर है, जिससे हर हाल में बचना चाहिए।

बैठक में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और कौशल वृद्धि पर भी चर्चा की गई। एक सुंदर वक्ता द्वारा विद्यार्थियों को अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में मोड़ने के लिए प्रेरणादायक विचार साझा किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय में VR LAB” (Virtual Reality प्रयोगशाला) का शुभारंभ भी किया गया। इसके अलावा कालाअंब के एक उद्योग ने विद्यालय को कंप्यूटर भी प्रदान किए हैं।

यह कंप्यूटर लैब भविष्य में विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान में दक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उच्च शिक्षा उपनिदेशक और विद्यालय प्रबंधन ने उक्त उद्योग का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

👥 बैठक में प्रमुख शिक्षकों की सहभागिता:

रोड सेफ्टी प्रभारी: रेखा ठाकुर
“Sexual Harassment” प्रभारी: शालिनी अग्रवाल
एंटी ड्रग प्रभारी: रेखा ठाकुर
VR LAB प्रभारी: सोनिया अग्रवाल
कंप्यूटर लेब प्रभारी: वंदना कुमारी

इस बैठक में सभी क्लबों के सदस्य शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सहभागिता कर इसे सार्थक बनाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *