हरियाली तीज पर सुमन सैनी ने की पौधारोपण की अपील, महिलाओं को कोथली भेंट

ताज़ा खबर - आपकी नजर

admin
By admin Add a Comment 3 Min Read
सुमन सैनी नारायणगढ़ कॉलेज में हरियाली तीज कार्यक्रम के दौरान : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • हरियाली तीज महोत्सव में सुमन सैनी का भव्य स्वागत, महिलाओं से किया पौधारोपण का आह्वान

नारायणगढ़ (अंबाला), 22 जुलाई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और महिलाओं से पौधारोपण के लिए आगे आने की अपील की। महोत्सव में उनका भव्य स्वागत किया गया और पारंपरिक रीति-रिवाजों से उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तीज जैसे पारंपरिक पर्व हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं, जो समाज में एकता, समरसता और हरियाली के महत्व को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि सावन मास में मनाया जाने वाला यह पर्व शिव-पार्वती के मिलन का प्रतीक है और हरियाली कृषि प्रधान देश की समृद्धि का संदेश देती है।

सुमन सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीज के पावन अवसर पर नारायणगढ़ क्षेत्र की बहनों के लिए “कोथली” भेजकर अपने स्नेह का प्रतीक प्रस्तुत किया है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे तीज के अवसर पर एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी बढ़े।

💃 तीज महोत्सव में सांस्कृतिक झलकियाँ और महिला सशक्तिकरण
कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा महिला मोर्चा, पूर्व विधायक, ज़िला पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें चूड़ा और मोतियों की माला पहनाकर पारंपरिक सम्मान दिया गया। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया, खासकर “कोठे चढ़ ललकारूं कि ओ मेरा चुनर लाइए” गीत पर दर्शकों ने जमकर तालियाँ बजाईं।

Read This Also : नाहन में अनुसूचित जाति आयोग की समीक्षा बैठक, योजनाओं का निरीक्षण
नाहन में अनुसूचित जाति आयोग ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, कल्याण योजनाओं का किया निरीक्षण

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल करते हुए, श्रीमती सैनी ने आईडबल्यूएमपी योजना के तहत 10 स्वयं सहायता समूहों को 25-25 हजार रुपये के चेक वितरित किए। उन्होंने लाडली योजना, लखपति दीदी योजना और पंचायतों में 50% आरक्षण जैसी सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया।

👑 “मिस तीज” का खिताब और महिलाओं का सम्मान
महोत्सव के दौरान आयोजित “मिस तीज प्रतियोगिता” में सोनिया को ‘मिस तीज’ और नीलम को सेकंड रनर अप चुना गया। इस कार्यक्रम में आरटीआई कमीश्नर नीता खेड़ा, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संदीप सैनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष आईना गुप्ता, पार्षदगण व अन्य गणमान्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।

🌸 क्षेत्र में जगह-जगह हुआ स्वागत
सुमन सैनी का स्वागत शहजादपुर, बड़ी बस्सी बस स्टैंड, और नारायणगढ़ अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं एवं आमजन द्वारा फूलमालाओं और नारों के साथ किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने महिलाओं के साथ झूला झूलकर उन्हें तीज की शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री की ओर से कोथली भेंट की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *