दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। कालाअंब – पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर शम्भूवाला क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की शिनाख्त अब्दुल (43) पुत्र शौकत अली, निवासी बिक्रम बाग, तहसील नाहन के तौर पर हुई है, जबकि घायल की पहचान संजीवन सिंह के रूप में हुई है। संजीवन सिंह की टांग में फ्रेक्चर हुआ है। वह मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन है।
बताया जा रहा है कि अब्दुल बाइक नंबर HP 18 B 7061 पर सवार होकर बिक्रम बाग की ओर जा रहा था। उसके साथ संजीवन सिंह भी था। शम्भूवाला के पास नाहन की ओर से आ रहे एक ट्रक ने गलत दिशा में जाकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से नाहन मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। जहां उपचार के दौरान अब्दुल ने दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।