नारायणगढ़ (अंबाला) : उपमंडल नारायणगढ़ में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। एसडीएम शाश्वत सांगवान ने वीरवार को नारायणगढ़-अंबाला मार्ग पर निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से खनिज परिवहन कर रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। इनमें से एक ट्राली में रेता और दूसरी में गटकी/बजरी भरी हुई थी। दोनों वाहनों को जब्त कर खनन विभाग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद नियमानुसार सीज कर दिया गया।
अवैध खनन पर प्रशासन की पैनी नजर
हरियाणा सरकार और उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार एसडीएम शाश्वत सांगवान द्वारा नियमित औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए माइनिंग विभाग, इंफोर्समेंट टीम, पुलिस व आरटीए विभाग मिलकर निगरानी रख रहे हैं और सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।
खनन विभाग की कड़ी कार्रवाई जारी
खनन निरीक्षक सोनू कुमार ने बताया कि हरियाणा खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन और खनिज परिवहन को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। नारायणगढ़ उपमंडल में भी खनन संबंधी गतिविधियों पर कड़ा पहरा है और संबंधित टीमें फील्ड में रहकर लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
उपायुक्त की सख्ती: अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होगा बर्दाश्त
उपायुक्त अजय सिंह तोमर हर माह समीक्षा बैठक कर अवैध खनन पर की गई कार्रवाई का आकलन करते हैं। उन्होंने संबंधित टीमों को साफ निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति की सांठगांठ या संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सरकार और प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। नारायणगढ़ में नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध खनन हो रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।