डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, डॉ. राजीव बिंदल ने किए पुष्प अर्पित

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
नाहन में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देते डॉ. राजीव बिंदल Photo: Social Media
Highlights
  • अंबेडकर जयंती पर डॉ. राजीव बिंदल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके विचार आज भी प्रासंगिक

नाहन (सिरमौर): नाहन कच्चा टैंक बस स्टैंड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्थल पर भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. बिंदल ने अंबेडकर जी के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हमेशा सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के अधिकार की वकालत की, और आज भी उनके विचार समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़ें -: नाहन में 14 अप्रैल 1940 के मुंबई अग्निकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि | जानिए इस ऐतिहासिक अग्निकांड की पूरी कहानी

इस आयोजन में वाल्मीकि सभा और रविदास सभा के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *