अमृतसर में बड़ा जासूसी कांड: दो आईएसआई एजेंट गिरफ्तार, सेना की गोपनीय जानकारी लीक

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
सांकेतिक चित्र : फोटो दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • अमृतसर में बड़ा जासूसी नेटवर्क बेनकाब: आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

विस्तारित खबर:
चंडीगढ़, 4 मई : पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर में एक बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है।

हिमाचल प्रदेश व आसपास की खबरों के लिए हमारा whatsapp group join करें

सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां, जैसे कि छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें, पाकिस्तान भेज रहे थे। इनकी गतिविधियों का पर्दाफाश गुप्त सूचना के आधार पर किया गया, जिससे देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।

जांच में सामने आया है कि दोनों का संपर्क हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी से था, जो पहले से ही जेल में बंद है और उस पर पहले भी देशविरोधी गतिविधियों के आरोप लग चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

ये भी अवश्य पढ़ें : सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद पाकिस्तानी महिला से गुपचुप शादी पर बर्खास्त, राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया खतरा

पंजाब पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है और इससे देशविरोधी ताकतों को कड़ा संदेश गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *