विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने हरिपुरधार महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार का वार्षिकोत्सव : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • हरिपुरधार महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष, विद्यार्थियों को दी सफलता की प्रेरणा

नाहन (सिरमौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के 10वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों को वार्षिक समारोह की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक, संस्कारयुक्त, व्यवसायिक तथा आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह न केवल मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच भी देता है।

नशा मुक्त समाज निर्माण की अपील
विधानसभा उपाध्यक्ष ने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार व नशा मुक्त जीवन के महत्व के बारे में शिक्षित करें ताकि वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा युग में सफल होने के लिए लगन व मेहनत से अपने लक्ष्य निर्धारित करें।

समारोह का भव्य आयोजन
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार गुलेरिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधानसभा उपाध्यक्ष को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

छात्र परिषद ने रखीं प्रमुख मांगें
महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद की उपाध्यक्ष पलक शर्मा ने विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष महाविद्यालय की प्रमुख मांगों को रखा। इस पर उन्होंने चरणबद्ध तरीके से सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश
समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें खूब सराहा गया।

भवाई में सुनीं जन समस्याएं
समारोह के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने भवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर तपेंद्र चौहान, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायस्थ, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, तहसीलदार हरिपुरधार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रधान, महिला मंडल प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

संगड़ाह: घास काटने गई महिला की 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत, गांव में छाया मातम

गायिका कल्पना राघवेंद्र की आत्महत्या की अफवाहों पर बेटी की सफाई, बताया पूरा स

*कालाअंब में विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य 80% पूरा, शेष उपभोक्ताओं से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की अपील

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *