दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शहजादपुर (अंबाला)। राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वाधान में वार्षिक संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. खुशीला ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ. पंकज कुमार के मार्गदर्शन में छात्राओं ने नृत्य, गायन, मिमिक्री, रंगोली का आयोजन किया।
मिमिक्री में बीए तृतीय वर्ष की महक प्रथम, एमकॉम की सिमरन द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष की पायल तृतीय स्थान पर रही। सोलो डांस में एमकॉम प्रथम वर्ष की भावना पहले, बीकॉम द्वितीय वर्ष की बरखा दूसरे और बीए द्वितीय वर्ष की हिमांशी तीसरे स्थान पर रही।
ग्रुप डांस में रितिका, हिमांशी और बरखा की टीम ने बाजी मारी, जबकि महक और वंदना की जोड़ी दूसरे व आयुषी, महक, वंदना, अंजलि, सिमरन, कणिका की टीम तीसरे स्थान पर रही। रंगोली मेकिंग में एमकॉम द्वितीय वर्ष की सिमरन, बीएससी द्वितीय वर्ष की शिवानी, मीनाक्षी और एमकॉम द्वितीय वर्ष की सिमरन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
गायन प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीकॉम द्वितीय की बरखा व बीए की पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहायक प्रोफेसर डॉ. निशा बुराक ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह ने किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. खुशीला, डॉ. निशा और आयोजन समिति के समन्वयक डॉ. पंकज कुमार का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व अन्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।



