अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, फेसबुक पर बनी जोड़ी

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
अंबाला। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने कई जोड़ियाँ बनाई हैं, ऐसी ही एक अनोखी जोड़ी 30 इंच के जसमेर और 42 इंच की सुप्रीत कौर की है। दोनों परिणय सूत्र में बंध गए हैं।

हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के गांव सारसा के 30 इंच (2.5 फीट) ऊंचाई के जसमेर सिंह मलिक उर्फ़ भोला की शादी साढ़े तीन फीट की सुप्रीत कौर से हुई है। सुप्रीत कौर जालंधर, पंजाब की रहने वाली है और कनाडा से इन दिनों पंजाब आई हुई है। बहरहाल, ये शादी दोनों राज्यों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक सुप्रीत कौर और जसमेर की मुलाक़ात लगभग डेढ़ वर्ष पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों में बातचीत के जरिये बात शादी तक पहुँच गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शादी से पहले सुप्रीत कौर जसमेर मलिक के गांव कई बार आई, ताकि उसके परिवार के बारे में समझ सके। इसके बाद दोनों ने अपने घरवालों से प्रेम विवाह की बात की।

दोनों के घरवालों ने भी शादी के लिए अपनी रजामंदी जताई और शादी के बाद कुरुक्षेत्र में शानदार मैरिज रिसेप्शन भी रखी। बताया जा रहा है कि जसमेर सिंह मलिक उर्फ़ भोला एक किसान है। उसके पास लगभग पांच एकड़ जमीन है। उसका एक छोटा भाई भी है। जसमेर सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहता है।

👉 ताज़ातरीन खबरों की अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को करें join : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE

जसमेर सिंह मलिक के मुताबिक वह हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति है। इसका जिक्र उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी किया है। उसके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े पांच हजार फॉलोवर्स हैं।

👉 ऐसे हुई सुप्रीत और जसमेर की मुलाक़ात

एक संस्था के फेसबुक पेज के माध्यम से कनाडा की सुप्रीत कौर की मुलाक़ात पिहोवा, हरियाणा के जसमेर मलिक से हुई थी। हालांकि, सुप्रीत कौर को कनाडा की नागरिकता प्राप्त है, लेकिन उसका भारत आना जाना लगा रहता है। लिहाजा, दोनों की मुलाक़ात डेढ़ वर्ष तक चली। दोनों ने एकदूसरे को डेट किया और अब हमेशा के लिए परिणय सूत्र में बंध गए।

सुप्रीत कौर अब जसमेर मलिक के घर में परिवार के साथ रहेगी या फिर जसमेर मलिक भी कनाडा के लिए उड़ान भरेंगे, इन सवालों का जवाब आने वाला समय ही देगा। फिलहाल दोनों के परिवारों और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सभी उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना करते हुए बधाई दे रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *