संपादकीय : बच्चों को अच्छी आदतें सिखाएं अभिभावक, सोशल मीडिया से रखें दूर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
संपादकीय
बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं?
➡️ आजकल बच्चों का सोशल मीडिया से बहुत लगाव होता जा रहा है, जिससे वो जिद्दी और आलसी होते जा रहे हैं। वो जो भी सोशल मीडिया पर देखते हैं, उसे अपनी जिंदगी में आत्मसात कर लेते हैं। इससे उनमें कई बार गलत आदतें ज्यादा बढ़ जाती हैं। वहीं, हिंसक प्रवृति भी अधिक बढ़ती जा रही है। बहरहाल, बच्चों में अच्छी आदत विकसित करनी बहुत जरूरी हो गई हैं। उनमें अच्छी आदतों का विकास करने के लिए उन्हें बचपन से ही सिखाया जाना चाहिए।

बच्चों में अच्छी आदत विकसित करने के लिए बहुत से तरीके अपनाए जा सकते हैं।
➡️बच्चों को खुद वो काम करके दिखाए जो उनसे आप करवाना चाहते है।
➡️बच्चों को बड़ों का आदर सम्मान करना सिखाए।
➡️बच्चों को पोष्टिक भोजन करना, पर्याप्त नींद लेना, व्यायाम करना सिखाए।
➡️बच्चों को स्क्रीन के सामने बैठने का समय निश्चित करें व उन्हें खेलने की ओर प्रोत्साहित करें जिससे उनका ऑनलाइन सोशल मीडिया पर समय कम होता जाए।

➡️बच्चों को अच्छे शिष्टाचार, कृतज्ञता और आत्म देखभाल का उदाहरण दे।
➡️बच्चों को पारिवारिक नियमों का पालन करना सिखाए।
➡️बच्चों को समय के सही उपयोग कैसे करना चाहिए कैसे सही समय सारणी बना कर काम करना चाहिए वो समझाए।
➡️बच्चों को समय पर सोना व समय से उठना सिखाए।

➡️बच्चों को क्षमा मांगना व धन्यवाद कहना सिखाएं।
➡️बच्चों को मेहनत करना, किताबें पढ़ना व खुद का काम करना सिखाएं।
इस प्रकार बच्चों में अच्छी आदतों का विकास किया जा सकता है और उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *