विस्तृत समाचार
शिमला। देशभर में चर्चा का केंद्र बना नेशनल हेराल्ड मामला अब हिमाचल की सियासत में भी हलचल मचा रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को शिमला पहुंचेंगे। वह यहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से बातचीत करेंगे और भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस का पक्ष रखेंगे।
कांग्रेस नेतृत्व ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भाजपा पर पलटवार करने की रणनीति बनाई है। इसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग-अलग राज्यों में जाकर जनता और मीडिया के सामने स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में 23 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के भी शिमला आने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा का आरोप है कि हिमाचल सरकार ने नेशनल हेराल्ड को दो करोड़ रुपये के विज्ञापन जारी किए, जिसे लेकर वह लगातार हमलावर है। वहीं, प्रदेश सरकार ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा कि मात्र 1.1 करोड़ रुपये के विज्ञापन जारी किए गए हैं। इसके जवाब में सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार पर हमला बोला है, जिसमें जयराम ठाकुर सरकार द्वारा संघ और भाजपा से जुड़ी पत्रिकाओं को 2.92 करोड़ रुपये के विज्ञापन जारी करने का दावा किया गया है।
यह भी अवश्य पढ़ें : सिरमौर पुलिस का नशा विरोधी अभियान: स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 2025 में अब तक 95 अपराधी गिरफ्तार
इस राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, रजनी पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नई कार्यकारिणी को लेकर रिपोर्ट सौंप दी है और केसी वेणुगोपाल से भी इसकी मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में संभव है कि 23 अप्रैल को शिमला दौरे के दौरान रजनी पाटिल प्रदेश कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा करें।