दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। नाहन विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत पालियों के गांव चूड़न में एक व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया है। कालाअंब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव चूड़न के पीड़ित राजिंन्द्र कुमार पुत्र रघुनन्दन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार रात करीब डेढ़ बजे गांव के ही दो व्यक्तियों ने उसके घर में घुस कर हमला किया। इस दौरान बीच बचाव करने आए पड़ोसियों को भी आरोपियों ने मारने का प्रयास किया और पीड़ित की मदद करने के एवज में फोन पर पीटने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि उसे और उसके परिवार को आरोपियों से जान माल का खतरा है। लिहाजा, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। झगड़े की वजह का पता लगाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।



