संक्षिप्त सार
आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में गुदा रोग विशेषज्ञ की बहाली से क्षेत्र के मरीजों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन का यह कदम मरीजों के लिए वरदान साबित होगा और हमीरपुर व आसपास के क्षेत्रों में आयुर्वेदिक चिकित्सा को भी बढ़ावा मिलेगा।
समाचार विस्तार
हमीरपुर: आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में गुदा रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। लंबे इंतजार के बाद अब अस्पताल में गुदा रोग से संबंधित ऑपरेशन जल्द ही शुरू किए जाएंगे। डेपुटेशन पर आए गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद है।
दो साल से नहीं थी सर्जन की सुविधा
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से आयुर्वेदिक अस्पताल में गुदा रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई मरीजों को मजबूरन अन्य शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों और मरीजों द्वारा लंबे समय से सर्जन की तैनाती की मांग की जा रही थी।
ये भी पढ़ें
अब, जब डॉ. संजीव ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं, तो गुदा रोग से जूझ रहे मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही उचित उपचार मिल सकेगा। इससे न केवल मरीजों को सुविधा होगी, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें अन्य बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अस्पताल प्रशासन ने जताई खुशी
आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप ठाकुर ने बताया कि गुदा रोग विशेषज्ञ की तैनाती से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, “करीब दो साल से सर्जन की सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं, जिससे मरीजों को काफी मुश्किलें हो रही थीं। अब गुदा रोग से संबंधित ऑपरेशन भी शुरू किए जाएंगे, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा। हमारा प्रयास है कि अस्पताल में मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं।”
मरीजों को मिलेगा लाभ
गुदा रोग (पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि) से ग्रस्त मरीजों को अब हमीरपुर में ही उपचार मिल सकेगा। इससे विशेष रूप से वृद्ध और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लाभ होगा, जो यात्रा करने में असमर्थ होते हैं।
आयुर्वेदिक पद्धति से होगा उपचार
आयुर्वेदिक अस्पताल होने के नाते यहां आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगा। चिकित्सकों के अनुसार, इस पद्धति में कम से कम दर्द और साइड इफेक्ट्स के साथ उपचार किया जाता है, जिससे मरीज जल्दी ठीक हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
अस्पताल में गुदा रोग सर्जन की नियुक्ति से स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है। मरीजों और उनके परिवारों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।