बिलासपुर : बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। घटना उनके आवास पर हुई, जब कुछ अज्ञात लोगों ने लगातार 12 राउंड फायरिंग की। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ को गंभीर चोटें आई हैं।
बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ घायल, अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद बंबर ठाकुर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जबकि पीएसओ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में बंबर ठाकुर को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि गोलियां पीठ और पेट में लगी हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बिलासपुर में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
इस फायरिंग के बाद पूरे बिलासपुर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
*नारायणगढ़ में अवैध खनन पर कड़ा प्रहार: एसडीएम शाश्वत सांगवान ने जब्त की दो ट्रैक्टर ट्रालियां*



