भगोड़ा घोषित आरोपी अजय गांधी देहरादून से गिरफ्तार, 2013 के हादसे से जुड़ा है मामला

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
भगोड़ा अपराधी पुलिस गिरफ्त में : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • 2013 के सड़क हादसे में भगोड़ा घोषित अजय गांधी देहरादून से गिरफ्तार, अदालत में पेशी

देहरादून/पांवटा साहिब (5 मई 2025):
साल 2013 के एक सड़क हादसे से जुड़े मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी अजय गांधी पुत्र श्री एस.के. गांधी, निवासी देहरादून को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता 5 मई 2025 को मिली, जब सिरमौर पुलिस की P.O. CELL टीम ने विकास नगर (उत्तराखंड) से उसे धर दबोचा।

यह भी पढ़ें : कालाआम्ब में दो सट्टेबाज गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से नकदी बरामद की

बताया जा रहा है कि अजय गांधी के खिलाफ अभियोग संख्या 174/13, दिनांक 07.05.2013 को भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 338 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। अदालत में पेश न होने के कारण दिसंबर 2024 में माननीय न्यायालय, पांवटा साहिब द्वारा उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को अंजाम देने में मानक मुख्य आरक्षी नरदेव सिंह (नं. 538) और आरक्षी इरफान (नं. 675), जो कि P.O. CELL सिरमौर में तैनात हैं, ने विशेष भूमिका निभाई। टीम ने विकास नगर में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और अजय गांधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़ें : सिरमौर: किशनकोट में सट्टा लगवाते धरा गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को पांवटा साहिब की माननीय JMFC अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *