कालाअंब (सिरमौर)। माता बाला सुंदरी की नगरी त्रिलोकपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिचात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी डेजी ठाकुर ने की। इस दौरान भाजपा संगठन को मज़बूती देने और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर गहन मंथन किया गया।
इस बैठक में भाजपा जिला सिरमौर के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश सचिव मनीष चौहान, मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, मंडल महामंत्री संदीपक तोमर एवं राजीव चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, भाजपा सोशल मीडिया संयोजक राजू पंवार सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।
ये भी पढ़ें
*नाहन पुलिस को मिली बड़ी सफलता : बस स्टैंड से 3.8 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*
*हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में गुदा रोग सर्जरी की सेवाएं बहाल, मरीजों को मिलेगी राहत*
बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता, आगामी रणनीतियों एवं पार्टी के विकास संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भाजपा की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
बैठक के अंत में प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और पार्टी को मज़बूत करने के लिए सभी को संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी।