दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
चंडीगढ़। भारतीय डाक विभाग में नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं। इसके तहत इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत 21,413 पद भरे जाएंगे। 10वीं पास बेरोजगार इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे।
इस पद के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 03 मार्च 2025 तक indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में कोई त्रुटि होने की स्थिति में 06 मार्च से 08 मार्च 2025 तक सुधार किया जा सकता है।
👉 ऐसी ही बहुमूल्य जानकारी पाने के लिए join करें हमारा व्हाट्सअप ग्रुप : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर भर्ती कर रहा है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा।
👉 हमारे फेसबुक पेज को follow करना न भूलें : https://www.facebook.com/share/18zSzRV51i/
उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त वरीयता नहीं दी जाएगी। अंतिम चयन केवल 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 03 मार्च 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के पदों पर भी भर्ती की जानी है। इसके लिए निर्धारित मापदंडों की विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।