शिमला। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शनिवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भिंडरावाले के पोस्टर लगाकर हिमाचल आने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर हिमाचल विधानसभा की विशेष बैठक बुलाकर कड़ा प्रस्ताव पारित करने की मांग की।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कुछ लोग देवभूमि हिमाचल की शांति भंग करने की साजिश रच रहे हैं, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग भिंडरावाले के पोस्टर और झंडे के साथ हिमाचल में प्रवेश करेंगे, उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए।
पंजाब और हिमाचल सरकार से करेंगे बातचीत
शांडिल्य ने कहा कि वह इस मामले को लेकर हिमाचल और पंजाब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर हिंदू-सिख भाईचारे को खराब नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने रामपुर में चिट्टा तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने यह भी घोषणा की कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की ओर से पंजाब की बसों पर ‘भारत माता की जय’ के पोस्टर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन छेड़ेगा।
हिमाचल में शांति भंग करने की साजिश बर्दाश्त नहीं
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान और आतंकवाद को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सहयोग करें।
उन्होंने हिमाचल सरकार से अनुरोध किया कि प्रदेश की सीमाओं पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी प्रकार के विवादित पोस्टर और झंडे लाने वालों को तुरंत रोका जा सके।



