बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) – पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर वारदात से पहले रेकी करवाने का आरोप है।
हरियाणा के शूटरों ने चलाई थी गोलियां
इस सनसनीखेज हमले में शामिल दो शूटरों की पहचान हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यही दोनों बदमाश पूर्व विधायक पर गोलियां चलाने के जिम्मेदार हैं। खास बात यह है कि दोनों आरोपी पहलवान बताए जा रहे हैं।
इंस्टाग्राम वीडियो से बड़ा सुराग मिलने का दावा
वारदात के बाद दोनों शूटरों की एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें पंजाबी गाना चल रहा है। इस वीडियो के आधार पर भी पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
हमलावरों की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हुई हैं, जिसमें उन्हें वारदात के समय आते और जाते हुए साफ देखा जा रहा है। इन फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
पुलिस टीमें फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा में छापेमारी कर रही हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।



