बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश):
थाना स्वारघाट के अंतर्गत पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात एक युवक को 55.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। स्पेशल डिटेक्शन टीम बिलासपुर गश्त के दौरान आरोपी को टनल के पास संदिग्ध हालत में खड़ा देखकर पकड़ा। गिरफ्तार युवक की पहचान अरमान (23) पुत्र बाबू लाल निवासी हाउस नंबर 41, कुम्हार मंडी, फिरोजपुर कैंट (पंजाब) के रूप में हुई है।
घटना सोमवार रात करीब 2:55 बजे की है जब पुलिस टीम थापना टनल नंबर-2 से लगभग 50 मीटर आगे बिलासपुर की ओर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक को सड़क किनारे खड़े होकर लिफ्ट मांगते हुए देखा गया। पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर युवक से इतनी रात को वहां खड़े होने का कारण पूछा और पहचान पत्र दिखाने को कहा। पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।
यह भी पढ़ें : हिमालयन ग्रुप काला अंब में 103 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, मेगा जॉब फेयर 2025 रहा सफल
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया। भागते समय युवक ने अपनी जींस की बाईं जेब से कुछ निकालकर सड़क किनारे घास में फेंक दिया। पुलिस ने उसे 15-20 कदम की दूरी पर दबोच लिया। गवाहों के समक्ष फेंकी गई वस्तु को बरामद कर जांच की गई, जिसमें 55.6 ग्राम चिट्टा (पॉलिथीन सहित वजन) पाया गया। आरोपी ने पूछताछ में भी फेंकी गई वस्तु को चिट्टा स्वीकार किया है।
स्वारघाट थाना पुलिस ने आरोपी अरमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चिट्टे की सप्लाई चेन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। डीएसपी मदन धीमान ने पुष्टि की है।