बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025: पहली बार परसेंटाइल आधारित योग्यता मापदंड लागू, जानें पूरी जानकारी

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नेर चौक, मंडी : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 में नया बदलाव: अब प्रतिशतता नहीं, परसेंटाइल होगा प्रवेश का आधार

मंडी, हिमाचल प्रदेश।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने जा रहे विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आया है। इस बार अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय, नेरचौक ने प्रवेश परीक्षा में योग्यता के निर्धारण के लिए परसेंटाइल मापदंड को अपनाया है। अब तक जहां चयन के लिए प्रतिशतता का प्रयोग होता था, वहीं इस बार इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के निर्देशानुसार परसेंटाइल को आधार बनाया गया है।

क्या है परसेंटाइल और प्रतिशतता में अंतर?
प्रतिशतता (Percentage) का मतलब होता है – कुल अंकों का प्रतिशत। जबकि परसेंटाइल (Percentile) दर्शाता है कि आपने परीक्षा में अन्य परीक्षार्थियों की तुलना में कितने बेहतर प्रदर्शन किया। इस बदलाव से अब विद्यार्थियों का चयन उनकी सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर होगा।

प्रवेश परीक्षा की तिथि और विवरण:
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 2025-26 सत्र के लिए कुल 2,529 सीटों पर आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इनमें से करीब 1,600 सीटें बीएससी नर्सिंग के लिए आरक्षित हैं। प्रवेश परीक्षा 11 जून 2025 (बुधवार) को दो पालियों – प्रातः और सायं में आयोजित की जाएगी।

न्यूनतम परसेंटाइल योग्यता मानदंड:

सामान्य वर्ग: 50 परसेंटाइल

सामान्य वर्ग (दिव्यांग): 45 परसेंटाइल

एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग: 40 परसेंटाइल

ऑनलाइन आवेदन और काउंसलिंग प्रक्रिया:
प्रवेश से संबंधित पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी।

बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र केवल प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए ही मान्य होंगे।

एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे। डाक के माध्यम से कोई दस्तावेज या कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा।

विश्वविद्यालय की ओर से पुष्टि:
अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार की प्रवेश परीक्षा में परसेंटाइल का प्रयोग किया गया है और योग्यता मानदंड इंडियन नर्सिंग काउंसिल की गाइडलाइंस के अनुसार तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : नाहन में पुलिस कर्मियों के लिए 10.60 करोड़ की लागत से दो नए आवासीय ब्लॉक, विधायक अजय सोलंकी ने किया शिलान्यास

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *