पांवटा साहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 8.9 ग्राम चिट्टा और 85 लीटर अवैध शराब बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
चिट्टे की आरोपी महिला पुलिस हिरासत में : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस ने 8.9 ग्राम चिट्टा और 85 लीटर अवैध शराब बरामद कर चार आरोपियों को दबोचा

पांवटा साहिब (सिरमौर), 09 मार्च: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.9 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 85 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

धौलाकुआँ में महिला के पास से 8.9 ग्राम चिट्टा बरामद
सिरमौर पुलिस की एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) टीम ने धौलाकुआँ क्षेत्र में एक महिला को मादक पदार्थ (चिट्टा) के साथ पकड़ा है। आरोपी महिला की पहचान संतोष (पत्नी स्व. रघुवीर सिंह), निवासी गांव खेरी, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के पास से 8.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
इस मामले में पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माजरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 47 लीटर कच्ची शराब पकड़ी
पुलिस थाना माजरा की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ दो मामलों में कार्रवाई की है:

श्याम लाल (पुत्र अमर सिंह, निवासी गांव टोका, डाकखाना जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब) के कब्जे से 22 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पवन कुमार (पुत्र रामपाल, निवासी खारा, डाकखाना जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब) के पास से 25 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना माजरा में मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

पांवटा साहिब में 13 लीटर अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा, पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 लीटर शराब बरामद की है।
इस मामले में राहुल (पुत्र रामस्वरूप, निवासी अमरकोट, तहसील पांवटा साहिब) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की कड़ी निगरानी और लगातार कार्रवाई जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने इन सभी मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे और शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

*हिमाचल प्रदेश के शाहपुर में मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया महाराणा प्रताप स्मारक भवन का शिलान्यास, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार पर जोर*

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *