दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
अंबाला। चंडीगढ़ – यमुनानगर प्रस्तावित रेल लाइन को केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए 901 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। चंडीगढ़ – यमुनानगर वाया सढोरा, नारायणगढ़ लगभग 91 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को बिछाने का कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ – यमुनानगर रेल लाइन को वाया नारायणगढ़ व सढोरा होते हुए बिछाए जाने का प्रावधान इस बार केंद्रीय बजट में किया गया है। इसके साथ ही उक्त रेल लाइन को वाया औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब बिछाए जाने की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। इससे पूर्व इस रेल लाइन को वाया कालाअंब बिछाए जाने की चर्चाएं होती रही हैं।
👉 हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
बहरहाल, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब फिलहाल रेल सेवा से वंचित रह गया है। लेकिन कालाअंब का नजदीकी रेलवे स्टेशन नारायणगढ़ और साढोरा बन जाएगा, अभी बराड़ा कालाअंब का नजदीकी रेलवे स्टेशन है।