छिंज मेले में दंगल में भाग लेने पहुंचे पहलवान की अचानक मौत, होमगार्ड में था तैनात

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के तहत मक्कड़ छिंज मेले में दंगल लड़ने आए एक पहलवान की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। पहलवान की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार और गांव में मातम छा गया।

जानकारी के मुताबिक उक्त पहलवान होमगार्ड का जवान था। कुश्ती के दौरान वो अचानक लड़खड़ा कर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उधम सिंह (56), निवासी गांव दुडाणा, गलौड़ के तौर पर हुई है। पिछले 40 साल से उधम सिंह दंगल में भाग लेता आ रहा था।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन पहलवान को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई। इसके बाद लोगों ने पहलवान को उपचार के लिए पीएचसी पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने पहलवान को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

लोगों का कहना है कि कुश्ती के दौरान उधम सिंह कमजोरी महसूस कर रहा था। जब वो लड़खड़ा कर गिरा तो लोगों ने समझा कि वह थकान के कारण गिरा है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *