कालाअंब (सिरमौर)। नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती से चलाए जा रहे अभियान के तहत कालाअंब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1.7 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को विशेष सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक युवक नशे की खेप लेकर कालाअंब की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए बताए गए हुलिए के आधार पर युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार किए गए युवक की शिनाख्त मोहम्मद नसीम पुत्र गुलाम मोहम्मद, निवासी गांव खेड़ा, बिक्रमबाग, तहसील नाहन के तौर पर हुई है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।



