मुख्यमंत्री सुक्खू का विपक्ष को संदेश: सदन में तथ्यों के आधार पर मिलेगा हर सवाल का जवाब

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
मीडिया को सम्बोधित करते हुए सुक्खू : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • "विपक्ष को सदन में मिलेगा तथ्यों के आधार पर जवाब, वॉकआउट न करे – सीएम सुक्खू"

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष को सदन में उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि हर सवाल का जवाब तथ्यों के आधार पर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष वॉकआउट न करे और विधानसभा में अपनी बात तथ्यों के साथ रखे।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष से की अपील
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि विपक्ष का प्रदर्शन करना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को सदन में तथ्यों पर आधारित चर्चा करनी चाहिए, जिससे जनता को सही जानकारी मिले।

होली उत्सव का शुभारंभ
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय स्तर के सुजानपुर होली उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने रियासतकालीन मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना कर 12 से 15 मार्च तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत की।

सैनिक स्कूल सुजानपुर का दौरा करेंगे सीएम
सीएम सुक्खू ने बताया कि वह वीरवार को सैनिक स्कूल सुजानपुर का दौरा करेंगे। यह स्कूल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित है, लेकिन प्रदेश सरकार भी इसमें अनुदान देती है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल अब तक 400 से अधिक अधिकारी देश और प्रदेश को दे चुका है।

और पढ़ें

*हिमाचल प्रदेश में पटवारी-कानूनगो की हड़ताल खत्म, लोगों को मिली राहत*

विपक्ष को मिली सद्बुद्धि: सुक्खू
विपक्ष के वॉकआउट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने धर्मशाला में सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया था, लेकिन शिमला में वे शामिल हुए। उन्होंने इसे सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा कि बातचीत से हर समस्या का समाधान संभव है।

होली उत्सव का ऐतिहासिक महत्व
सीएम सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर होली उत्सव प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह रंगों का त्योहार प्रदेश और देशवासियों के जीवन में खुशियां लाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *