दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। बुधवार देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने सिविल अस्पताल ददाहू का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सरकार की ओर से रोगियों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जांच की।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और रोगियों को हर रोग की दवा निशुल्क वितरित की जा रही है। सिविल अस्पताल ददाहू की सफाई व्यवस्था का ठेका दिए जाने की प्रक्रिया जारी हैं। इस सन्दर्भ में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही अस्पताल में नर्सों के खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से पाँच नर्सों द्वारा शीघ्र पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है। इसके अलावा चिकित्सकों के पद भरने के लिए भी सरकार से गुजारिश की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार सिविल अस्पताल ददाहू में नागरिक आपूर्ति विभाग के दवा विक्रय केंद्र खोलने को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। ताकि रात्रि के समय भी रोगियों को दवाइयां सस्ते दामों पर मिल सकें।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बैठक की और सभी व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सिविल अस्पताल ददाहू के प्रभारी डॉ. अशोक ठाकुर और डीपीओ डा. गगनदीप सहित डा. अमनप्रीत सिंह, वार्ड सिस्टर प्रोमिला कश्यप व अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।