पाँवटा साहिब (सिरमौर), 14 मई 2025: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांवटा साहिब उपमंडल की Special Detection Team ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एक संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारकर 17 किलोग्राम भुक्की बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गांव भांटा वाली (नजदीक दून वैली स्कूल), डाकघर पांवटा साहिब, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर स्थित सुरेन्द्र कुमार पुत्र रत्न लाल के रिहायशी मकान में की गई। तलाशी के दौरान सुरेन्द्र कुमार के पास से भारी मात्रा में भुक्की (डोडा पोस्त) बरामद हुई, जिसे अवैध रूप से रखने और बेचने की आशंका जताई जा रही है।
💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें ✅
इस मामले में आरोपी सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपी को अगली कार्यवाही के लिए माननीय अदालत में पेश करेगी और उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि आरोपी का संबंध किसी नशा तस्करी गिरोह से हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।



