पांवटा साहिब (सिरमौर), 15 जून 2025
सिरमौर जिला पुलिस ने सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है। इसी कड़ी में थाना पुरुवाला पुलिस ने मात्र 48 घंटों के भीतर दो अलग-अलग मामलों में सट्टा कारोबार से जुड़े दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दिनांक 14 जून की रात को गश्त पर निकली पुरुवाला पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुरु नानक मिशन स्कूल के पीछे सड़क किनारे एक व्यक्ति सट्टा खेलवा रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और मिठु पुत्र श्री बागड़ी, निवासी वार्ड नं. 4, बंगाला कॉलोनी, पांवटा साहिब को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 1820 रुपये नगद और सट्टे की पर्चियां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Read more : सिरमौर माजरा प्रकरण: पुलिस टीम पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार, SP बोले- कानून तोड़ने वालों को नहीं बख्शा
इसी तरह, 13 जून को भी थाना पुरुवाला पुलिस को बांगरण में सट्टा कारोबार की सूचना मिली। जसपाल सिंह, निवासी गांव बांगरण, अपनी करियाना दुकान के बाहर लोगों को सट्टा लगाने का लालच देकर अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया गया। पुलिस ने आरोपी को सट्टा पर्चियों और 1050 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में भी जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि सट्टा और जुए के खिलाफ जिला स्तर पर अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।