औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 50,000 भक्तों ने किया शिव पूजन

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। शिवरात्रि पर्व औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में हर साल की तरह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कालाअंब स्थित प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग मंदिर में प्रातः 4:00 बजे से शिवभक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी।

स्थानीय और आसपास के गावों से आए लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों का समावेश रहा।

वहीं, बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव के दौरान औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साबू ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंधक निदेशक विश्वामित्र सैनी ने धार्मिक ध्वजरोहन किया।

श्री शिव शक्ति सेवा मंडल, कालाअंब के प्रधान मुनीष कौशिक ने बताया कि कालाअंब में प्राचीन स्वयं भू शिव मंदिर है, जहां कई दशकों से शिवरात्रि महोत्सव मेले का आयोजन किया जाता है। इस शिवरात्रि मेले में कालाअंब के आसपास के गांवो मोगीनंद, मैनथापल, नागल सकेति, त्रिलोकपुर, जोहड़ों, खैरी, भंडारी वाला, झिड़ीवाला, झंडा, असगरपुर, रामपुर जट्टान, पालियों, पोठिया, डेरा, हमीदपुर और कोटला से हजारों लोग पहुँचते हैं।

समय के साथ साथ इसमें लगातार विस्तार होता जा रहा है। एक छोटे से मेले ने अब विशाल मेले का रूप ले लिया है। उन्होंने बताया कि श्री शिव शक्ति सेवा मंडल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई। विशेषरूप से भजन संध्या, रात्रि चार पहर पूजा, यज्ञ और फलाहार भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा वीरवार को चतुर्दशी के दिन अन्नपूर्णा भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर अनिल सैनी, अशोक कुमार, गुरदयाल, सुनील अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, सचिन गोयल, राजकुमार मित्तल, नीरज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, ललित अग्रवाल, रमन भारद्वाज और रमेश अरोड़ा भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *