नई दिल्ली।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपने एक जवान मुनीर अहमद को सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। यह कड़ा कदम उस वक्त उठाया गया जब पता चला कि जवान ने एक पाकिस्तानी नागरिक महिला से गुपचुप शादी कर ली थी और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी। अधिकारियों ने बताया कि जवान का यह आचरण सेवा नियमों का उल्लंघन और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना गया।
✅ join our whatsapp group 👉 [click here]
सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात मुनीर अहमद ने पिछले साल 24 मई को पाकिस्तानी महिला मिनल खान से वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी। यह जानकारी तब सामने आई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़े कूटनीतिक कदम उठाए और इसी दौरान जांच में इस शादी का खुलासा हुआ।
सीआरपीएफ प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (DIG) एम दिनाकरन के अनुसार, “जवान ने न केवल पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाई, बल्कि उसे भारत में रहने की अनुमति के बिना शरण भी दी। यह कार्य न केवल सेवा आचरण का उल्लंघन है, बल्कि यह देश की सुरक्षा के लिए एक संभावित खतरा भी है।”
✅ Follow our facebook page 👉 [click here]
सीआरपीएफ ने मुनीर अहमद को जांच के बिना बर्खास्त करने वाले नियमों के तहत सेवा से हटाया है। सूत्रों के अनुसार, जवान का यह व्यवहार सीधा-सीधा सुरक्षा नियमों और बल की आंतरिक नीतियों के खिलाफ पाया गया।