डलहौजी होटल हत्या मामला: हेल्पर ने कुक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कुछ घंटों में किया गिरफ्तार

ताज़ा खबर - आपकी नजर

Sanjay Gupta
सांकेतिक फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • डलहौजी होटल हत्या मामला: हेल्पर ने चाकू से की कुक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
  • सीढ़ियों से भागते समय होटल कर्मचारी को हुआ शक
  • मृतक और आरोपी दोनों चंबा जिला के रहने वाले
  • बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज

चंबा। पर्यटन नगरी डलहौजी में गुरुवार रात एक निजी होटल में हुई हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। होटल में तैनात हेल्पर अमन कुमार (गांव मगान, डाकघर औरा, जिला चंबा) पर आरोप है कि उसने आपसी कहासुनी के बाद कुक मनीष कुमार (26 वर्ष, गांव टिकरू, डाकघर मैहला, जिला चंबा) के पेट में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब दोनों होटल में काम कर रहे थे और किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर अमन ने चाकू निकाला और मनीष के पेट पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनीष मौके पर गिर पड़ा, जबकि आरोपी वहां से फरार हो गया।

ये भी देखें : हिमाचल प्रदेश पुलिस – सिटीजन

सीढ़ियों से भागते समय होटल में कार्यरत रमन कुमार को शक हुआ। उसने पहले मनीष को फोन किया, लेकिन जवाब न मिलने पर सीधे उसके कमरे की ओर गया, जहां मनीष खून से लथपथ बेसुध पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मनीष को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वारदात के बाद चंबा पुलिस ने नूरपुर से फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। चारों ओर नाकाबंदी की गई और कुछ ही घंटों में आरोपी को उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *