दिल्ली में तेज आंधी-बारिश से बड़ा हादसा: पेड़ गिरने से महिला और तीन बच्चों की मौत

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
सांकेतिक चित्र : दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
Highlights
  • दिल्ली: आंधी-बारिश ने ली चार जानें, पेड़ गिरने से ढहा कमरा, महिला और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

विस्तृत समाचार :

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मौसम का अचानक बदला मिजाज चार जिंदगियों के लिए काल बन गया। जाफरपुर कलां इलाके के खड़खड़ी नहर गांव में तेज आंधी और बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। खेत में बने एक कमरे पर नीम का पेड़ गिर जाने से कमरा ढह गया, जिससे कमरे में मौजूद एक महिला और तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। उसी दौरान खड़खड़ी नहर गांव में एक ट्यूबवेल के पास खेत में बना कमरा, जिसके ऊपर एक पुराना नीम का पेड़ था, अचानक आंधी के झोंकों में गिर पड़ा। पेड़ के गिरते ही कमरा पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।

हमारे फेसबुक पेज को follow करें :

कमरे में उस समय चार लोग मौजूद थे—एक महिला और तीन बच्चे—जो मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने तुरंत प्रशासन और राहत-बचाव टीम को सूचित किया। दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से चारों को बाहर निकाला गया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी थी। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि प्राकृतिक आपदा के समय सतर्कता और संरचनात्मक सुरक्षा कितनी जरूरी है।

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और पेड़ की स्थिति की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *