दिल्ली हादसा : ऐसे मची रेलवे स्टेशन पर भगदड़, प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां की पूरी दास्तां

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची अफरा तफरी में अब तक 18 लोगों की मौत की सूचना है। इस भगदड़ के दौरान स्टेशन पर मौजूद कुलियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने कई बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों भीड़ और ट्रेन से बाहर निकालने में पूरी मदद की।

इतना ही नहीं भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को सामान ढोने वाली रेहड़ी से उठाकर एम्बुलेंस तक पहुँचाया गया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि इसका अंदाजा रेलवे अधिकारी भी नहीं लगा सके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के आने पर भीड़ ज्यादा बढ़ने के कारण ये हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि फुट ओवर ब्रिज पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ इतनी थी कि लोग पूरी तरह से कसे हुए थे और लोगों का दम घुटने लगा था। लगभग 10 से 15 लोगों ने वहीं जान गंवा दी। इस भीड़ में दबे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें सांस लेने में भारी दिक्क़त हो रही थी।

भगदड़ मामले पर उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग फुटब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की सीढ़ियों से उतर रहे थे कि तभी अचानक एक दूसरे के ऊपर गिर गए और भगदड़ मच गई।

जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों का कहना है कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने इसका प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर स्थानांतरण कर दिया, जबकि लोगों की भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर जमा थी।

इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 12 से भीड़ एकाएक प्लेटफार्म नम्बर 16 की ओर जाने की कोशिश में लोग आपस में टकराने लगे और एसकेलेटर व सीढ़ियों पर गिरते चले गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *