धर्मशाला की महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 2.59 करोड़ की ठगी, साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
सांकेतिक फोटो Design by dainikjanvarta
Highlights
  • पपरोला की महिला से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2.59 करोड़ की ठगी, सोशल मीडिया से शुरू हुआ जाल

कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश):
पपरोला क्षेत्र की एक महिला को ऑनलाइन निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का शिकार होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर ज्यादा मुनाफे का लालच दिखाकर शातिर ठगों ने महिला से करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपये ठग लिए। अब पीड़िता ने साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, यह ठगी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शुरू हुई जिसमें ऑनलाइन निवेश कर जल्दी मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। पोस्ट पर क्लिक करने के बाद महिला को विभिन्न योजनाओं में निवेश के लिए प्रेरित किया गया। शातिरों ने भरोसा जीतने के लिए नकली रिटर्न रिपोर्ट्स और फर्जी प्रोफिट चार्ट्स भी साझा किए।

यह भी पढ़ें -: शिमला में साइबर ठगी का शिकार बने रिटायर्ड अधिकारी, 28 लाख की धोखाधड़ी से टूटा परिवार

महिला शातिरों की बातों में आ गई और पिछले वर्ष से लेकर अब तक कई किस्तों में भारी भरकम राशि ठगों के बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर करती रही। आश्चर्य की बात यह रही कि महिला ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार को भी नहीं दी थी।

जब काफी समय बाद भी कोई रिटर्न नहीं मिला और शातिरों से संपर्क नहीं हो पाया, तो महिला को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने धर्मशाला साइबर क्राइम थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला गंभीर साइबर फ्रॉड का प्रतीत होता है। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ठगों के बैंक खातों और डिजिटल ट्रेल की जांच की जा रही है। साथ ही आम जनता को भी सावधान किया गया है कि वे सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले लालच भरे निवेश प्रस्तावों से बचें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *