दिल्ली एनसीआर :
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद विवाद केस के प्रमुख पक्षकार दिनेश फलाहारी महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक अनोखे तरीके से दुनिया का ध्यान खींचा है। फलाहारी महाराज ने अपने खून से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र लिखा है, जिसे उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट भी किया है।
ये भी पढ़ें : रेणुका जी को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी सरकार: विनय कुमार
इस भावनात्मक और संवेदनशील पत्र में दिनेश फलाहारी महाराज ने पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान आज आतंकवादियों की शरणस्थली बन चुका है, जहाँ सैकड़ों आतंकी शिविर सक्रिय हैं। उन्होंने ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मारे जाने और भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बन चुका है।
👉 हमारे फेसबुक पेज को Follow करें
महाराज ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी दुनिया के विभिन्न देशों में मासूम लोगों की हत्या कर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में यदि अमेरिका पाकिस्तान को आधिकारिक रूप से “आतंकवादी देश” घोषित कर दे, तो इससे वैश्विक आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सकती है।
👉 हिमाचल प्रदेश और देश – दुनियां की खबरों के लिए Join करें व्हाट्सअप ग्रुप
उन्होंने आगे कहा, “यदि अमेरिका आतंकवाद का विरोधी है और विश्व में शांति चाहता है, तो पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करना आवश्यक है। इससे आतंकी संगठनों को मिलने वाली विदेशी फंडिंग रुक जाएगी।”
यह पत्र दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने खून से लिखा है, जो उनके भावनात्मक जुड़ाव और गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने इस पत्र की फोटो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करते हुए अमेरिका से कार्रवाई की अपील की है।