दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में विद्युत बोर्ड का लगभग 40 करोड़ रूपये का भुगतान उद्योगों की तरफ बकाया है। इनमें ऐसे उद्योग शामिल हैं जिनमें लाखों यूनिट प्रतिदिन की विद्युत खपत हो रही है।
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के करीब एक दर्जन बड़े उद्योगों का 40 करोड़ रूपये के विद्युत बिलों का भुगतान बाकी है। इनमें इस्पात उद्योगों की संख्या ज्यादा है।
विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कालाअंब के एक दर्जन बड़े उद्योगों के करोड़ों रूपये के विद्युत बिलों का भुगतान नहीं हो पाया है। यदि इन उद्योगों का विद्युत बिल भुगतान लम्बे समय तक लंबित रहता है तो विभाग इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में ला सकता है।
उन्होंने बताया कि इन उद्योगों पर विभाग का 40 करोड़ रूपये का भुगतान बाकी है। दूसरी ओर उद्यमियों का कहना है कि प्रदेश में विद्युत सबसीडी बंद होने और विद्युत दरों में बढ़ोतरी होने से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब सहित प्रदेश भर के बड़े उद्योगों को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।
विद्युत सबसीडी खत्म होने, मिल्क और पर्यावरण सेस लगाए जाने के चलते उद्योगों की उत्पादन लागत पर लाखों रूपये का आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इसके चलते उद्योग अपने विद्युत बिल का भुगतान करने में भी असमर्थ हो गए हैं।
कठोर बाजारी प्रतिस्पर्धा के चलते उद्यमी पहले ही आर्थिक हानि झेल रहे हैं, वहीं, अब विद्युत अनुदान हटने और अन्य उपकरों के लगने से उद्योग जगत बुरी तरह टूट गया है।



