कालाअंब में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण, वन विभाग ने दिया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का संदेश

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
कालाअंब में पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • कालाअंब के मैनथापल बीट में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, ग्रामीणों और स्कूलों ने मिलकर लगाए 50 पौधे

कालाअंब (सिरमौर), 5 जून 2025
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र त्रिलोकपुर के अंतर्गत आने वाले वन बीट मैनथापल में एक जागरूकता और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, महिला मंडलों, स्कूलों और आशा कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर करीब 80 लोगों ने भागीदारी निभाई और पर्यावरण से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम के दौरान मोगीनंद औद्योगिक क्षेत्र और कालाअंब क्षेत्र में वन विभाग की ओर से 50 से अधिक औषधीय एवं छायादार पौधे जैसे आंवला, कचनार, बहेड़ा, अर्जुन, इमली और खैर के पौधे रोपे गए। यह पौधारोपण “हरियाली बढ़ाओ – पर्यावरण बचाओ” संदेश को सशक्त करता है।

यह भी पढ़ें : देहरा में 233.55 करोड़ की विकास परियोजनाएं | CM सुक्खू ने किया उद्घाटन और शिलान्यास | Kangra News

वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षवर्धन ने इस अवसर पर कहा, “पर्यावरण संरक्षण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें भागीदार बनना चाहिए।” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें।

इस कार्यक्रम में वन खंड अधिकारी ज़मील खान, वन रक्षक नायब सिंह और वन मित्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बना और सभी ने यह संकल्प लिया कि पर्यावरण बचाने के लिए हर वर्ष पौधारोपण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *